6 Jul 2025, Sun

कांडी:लगातार बारिश के कारण एक गरीब मजदूर का आशियाना पूरी तरह से गिरा

शेयर करें

अनुप सिंह

कांडी : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मझिगावां पंचायत के अकढ़हवा टोला में मंगलवार की शाम लगातार बारिश के कारण एक गरीब मजदूर का आशियाना पूरी तरह से ढह गया। भरदुल यादव, पिता रामदेव यादव का खपड़ैल मिट्टी का मकान बारिश की मार नहीं झेल सका और 25 जून 2025 को पूरी तरह ध्वस्त हो गया। गनीमत रही कि हादसे के समय घर में मौजूद भरदुल की पत्नी और बच्चे किसी तरह सुरक्षित बच गए। भरदुल यादव ने बताया कि लगातार हो रही बारिश के बीच शाम को अचानक उनका कच्चा मकान भरभराकर गिर पड़ा, जिससे घर में रखा राशन और अन्य जरूरी सामान कीमती गीली मिट्टी में मिल गया। अब वह प्लास्टिक के तिरपाल के नीचे पत्नी और छोटे-छोटे बच्चों के साथ रहकर किसी तरह रात गुजार रहे हैं। उनके साथ साथ घर में पाले गए पशुओं को भी परेशानी हो रही है। मजदूरी कर परिवार का पेट पालने वाले भरदुल यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना और अबुआ आवास योजना की सूची में उनका नाम दर्ज था, लेकिन आज तक किसी भी योजना का लाभ नहीं मिल सका। ऐसे में यह सोचने पर विवश कर देता है की पक्के मकानों में रहने वालों को आवास की सुविधा दी जा रही है, जबकि वास्तविक रूप से जरूरतमंदों को नियमों का हवाला देकर दरकिनार कर दिया जाता है। जिससे प्रखंड में व्याप्त भ्रष्टाचार साफ तौर पर झलकती है।मानसून की पहली बारिश ने न सिर्फ भरदुल यादव का घर छीना, बल्कि सरकारी योजनाओं की जमीनी हकीकत भी उजागर कर दी है। अब देखना यह होगा कि प्रशासन भरदुल और उसके जैसे अन्य जरूरतमंदों की सुध कब लेता है।


इस संबंध में कांडी प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश सहाय ने कहा कि “यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और हम सभी के लिए बड़े शर्म की बात है कि अब तक ऐसे गरीब लाभुक को आवास नहीं मिल पाया। यदि वह आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन करता है, तो हरसंभव मदद दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *