6 Jul 2025, Sun

मोहर्रम पर्व को लेकर रमना में वाहन से किया गया फ्लैग मार्च, लोगों में चर्चा

शेयर करें

उमेश कुमार

रमना मोहर्रम पर्व को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। इसी कड़ी में गुरुवार को रमना में वाहन फ्लैग मार्च निकाला गया। यह मार्च श्री बंशीधर नगर के सीडीपीओ सत्येंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में निकाला गया जिसमें तीन थाना क्षेत्रों की पुलिस बल ने भाग लिया। और भारी पुलिस बल देखकर लोगों में चर्चा भी बना रहा।

वाहन से फ्लैग मार्च की शुरुआत बंशीधर नगर होते हुए बिशनपुरा एवं करणपुरा से मुख्य पथ, रमना रेलवे स्टेशन रोड, भगत सिंह चौक, हरिगणेश मोड़, मुख्य पथ, सर्वेश्वरी चौक होते हुए पुनः थाना परिसर में समाप्त हुआ। इस दौरान पुलिस जवानों की भारी मौजूदगी से क्षेत्र में सुरक्षा का मजबूत संदेश गया।

वाहन फ्लैग मार्च में रमना थाना प्रभारी आकाश कुमार, श्री बंशीधर नगर थाना प्रभारी आदित्य नायक, बिशनपुरा थाना प्रभारी राहुल कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल के जवान शामिल रहे।

सीडीपीओ सत्येंद्र नारायण सिंह ने बताया कि मोहर्रम पर्व शांति और भाईचारे के साथ संपन्न हो, इसके लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। किसी भी प्रकार की अफवाह या अप्रिय घटना से निपटने को लेकर विशेष निगरानी रखी जा रही है।

उन्होंने आमजन से अपील कि वे सोशल मीडिया पर सतर्क रहें और किसी भी भ्रामक सूचना की पुष्टि बिना न करें। पुलिस हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *