कांडी: थाना क्षेत्र के ग्राम शिवरी निवासी कुलदीप साव उम्र 58 वर्ष की ब्रेन हेमरेज से हो गई। मृतक बिहार के कल्याण पुर बंजारी सिमेंट फैक्ट्री में कार्यरत थे।एक सप्ताह पूर्व उनका ब्रेन हेमरेज हो गया था तथा नारायण होस्पिटल सासाराम में इलाज हो रहा था।2 जूलाई को रात्रि 11 बजे उनकी मौत हो गई।मौत की खबर पहुंचते ही घर में कोहराम मच गया।शव सुबह में उनके पैतृक गांव शिवरी लाया गया तथा सोन नदी में अंतिम संस्कार किया गया। परिजनों के अनुसार 18 माह और उनका नौकरी बचा हुआ था।18 माह के बाद वो रिटायर होते।