पलामू जिले के मोहम्मद गंज अंचल सह थाना अंतर्गत जपला-उटारी रोड मुख्य पथ के पास भोला मोड़ के नजदीक सिंचाई विभाग के पावर हाउस की जमीन पर पिछले लगभग एक महीने से अवैध मिट्टी खनन जारी है। दिनदहाड़े जेसीबी मशीनों से खुदाई हो रही है, लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह प्रशासन और खनन माफियाओं की मिलीभगत का नतीजा है, क्योंकि सरकारी जमीन पर खुलेआम खुदाई होने के बावजूद अधिकारियों की चुप्पी संदेह पैदा कर रही है।
रविवार को जब उपमुखिया रविरंजन कुमार सिंह ने इस अवैध खनन का विरोध किया, तो खनन माफियाओं ने उन्हें धमकाने की तरफ कोशिश की। बताया जा रहा है कि माफियाओं ने उन्हें चुप रहने की चेतावनी दी और विरोध जारी रखने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी। इस पर उपमुखिया ने कहा कि वे इस संबंध में जल्द ही शिकायत दर्ज कराएंगे, ताकि दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो सके। सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि जहां यह अवैध खनन हो रहा है,वहां से महज एक किलोमीटर की दूरी पर सिंचाई विभाग का कार्यालय स्थित है, लेकिन अब तक किसी भी अधिकारी ने इस पर संज्ञान नहीं लिया है। स्थानीय लोगों ने कई बार अधिकारियों को जानकारी दी, लेकिन प्रशासन की अनदेखी के कारण खनन माफियाओं के हौसले बुलंद हैं।लगातार हो रही खुदाई से इलाके में भूमि कटाव और पर्यावरणीय असंतुलन की स्थिति बनती जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर जल्द से जल्द इस अवैध खनन को नहीं रोका गया, तो वे बड़े आंदोलन के लिए मजबूर होंगे। अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस मामले में क्या कार्रवाई करता है या माफियाओं के दबाव में यूं ही चुप्पी साधे रहेगा।
सिंचाई विभाग की जमीन से अवैध मिट्टी खनन में प्रशासन और माफियाओं की साठगांठ, उपमुखिया ने शिकायत दर्ज कराने की कही बात
