27 Aug 2025, Wed

सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा के बैनर तले शिक्षकों ने विधायक  को सौंपा 5 सूत्री मांगपत्र

शेयर करें

अनुप सिंह

मझिआंव: झारखंड सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा प्रदेश कमिटी के निर्देश पर रविवार को कांडी,बरडीहा, मझिआंव, उटारी रोड, नावा बाजार,पांडू व विश्रामपुर प्रखंड के सैकड़ों सहायक अध्यापकों ने क्षेत्रीय विधायक नरेश प्रसाद सिंह से मुलाकात कर 5 सूत्री मांग पत्र सौंपा।

प्रदेश महासचिव प्रद्युम्न कुमार सिंह उर्फ सिंटू सिंह के नेतृत्व में सहायक अध्यापकों ने विधायक के मोरबे गांव स्थित आवास पर मुलाकात कर सहायक अध्यापक के मांगों के प्रति विधानसभा में आवाज उठाने की मांग की।

सहायक अध्यापकों ने विधायक से आग्रह किया कि विगत 25 वर्षो से प्रदेश के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में शिक्षा का अलख जगाने के बावजूद सरकार उनके साथ भेदभाव कर रही है।

अन्य विभाग में कर्मियों को उनका वाजिब हक दिया जा रहा है किंतु झारखंड में नवनिहालों के भविष्य बनाने वाले सहायक अध्यापक अपनी मांगों के लेकर हर बार आंदोलन करने को मजबूर होते हैं।

कहा कि वर्तमान समय में राज्य के सभी सहायक अध्यापकों को समान काम के बदले समान वेतन,रघुवर दास जी के कार्यकाल में शिक्षकों पर हुए मुकदमे वापस लेने,मृत शिक्षकों के आश्रितों को अनुकंपा का लाभ देने,28 अगस्त 2024 को सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा के साथ हुए सभी समझौते को लागू करने,सेवा निवृत्ति की उम्र 60 से 62 वर्ष करने एवं विभागीय अधिकारियों द्वारा प्रदेश के करीब 1700 सहायक अध्यापकों को फर्जी बताकर की गई बर्खास्तगी को निरस्त की जाए।


सहायक अध्यापकों ने कहा कि यदि सरकार उपरोक्त मांगों को अविलंब नहीं मानती है तो शिक्षक बाध्य होकर 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के दिन मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे।

विधायक से मिलने वालों में प्रदेश महासचिव सिंटू सिंह के साथ साथ पलामू जिलाध्यक्ष मनोज सिंह,कांडी प्रखंड अध्यक्ष रामरंजन,बरडीहा प्रखंड अध्यक्ष राजेश विश्वकर्मा,मझिआंव प्रखंड अध्यक्ष रिंकू तिवारी, उटारी रोड प्रखंड अध्यक्ष अखिलेश सिंह,पांडू प्रखंड अध्यक्ष अरविंद विश्वकर्मा,विश्रामपुर प्रखंड अध्यक्ष विनोद पासवान,राजेश दुबे,अरुण पांडेय,सतीश पांडेय,धर्मेंद्र विश्वकर्मा व राजकुमार साह सहित सैकड़ों सहायक अध्यापक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *