13 Dec 2025, Sat

फार्मर्स प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के साथ मिलकर किसानों को 65 क्विंटल अरहर के बीज वितरित किए जाने का है लक्ष्य : जोसेफ चंद्रा

शेयर करें

अनुप सिंह

भारतीय राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारी संघ मर्यादित (NCCF) झारखंड ने अरहर की खेती में सुधार लाने के उद्देश्य से बीज वितरण की अपनी कड़ी गढ़वा जिले के मझिआंव नगर पंचायत क्षेत्र के खजुरी एफपीओ केन्द्र में कार्यक्रम का आयोजन किया। यह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला कृषि पदाधिकारी श्री शिव शंकर प्रसाद के उपस्थिति में की गई। कार्यक्रम के संबंध में NCCF के शाखा प्रबंधक श्री प्रिंस कुमार ने बताया कि उपभोक्ता मामले में विभाग की सचिव श्रीमती निधि खरे के और NCCF की प्रबंध निदेशक श्रीमती एनीस जोसेफ चंद्रा की निर्देशानुसार किसानों के बीच मुफ्त बीज वितरित किया गया। इस पहल के तहत, NCCF ने मंझिआंव फार्मर्स प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के साथ मिलकर किसानों को 65 क्विंटल अरहर के बीज वितरित किए जाने का लक्ष्य है।

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य किसानों को उच्च गुणवत्ता वाले बीज उपलब्ध कराकर उनकी आय में वृद्धि करना और सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर उनकी अरहर की उपज को वापस खरीदने का आश्वासन देना है। इससे किसानों को अपनी उपज का उचित मूल्य मिल सकेगा।

NCCF के अधिकारियों ने बताया कि गढ़वा क्षेत्र अरहर की खेती के लिए जाना जाता है। बीज उपलब्ध कराकर हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि किसान इस पहल से लाभान्वित होंगे, जिससे उनकी लागत कम होगी। साथ ही, NCCF उनकी उपज के लिए बाजार भी उपलब्ध कराएगा।

वहीं एफपीओ अध्यक्ष आनंद कुमार ने बताया कि हमारे यहां 65 क्यूंटल अरहर बीच उपलब्ध है और क्षेत्र से 650 किसानों को चैयन कर लिया गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि वितरण की प्रक्रिया जारी है।

वहीं इस दौरान श्री ऋषि पांडे ने अरहर उत्पादन बढ़ाने के लिए नए और अभिनव समाधानों पर किसानों को संबोधित किया। सभी अतिथियों ने किसानों को नई खेती की तकनीकों और उत्पादकता में सुधार के तरीकों पर मार्गदर्शन दिया।

वहीं इस कार्यक्रम में मुख्य रुप से बीटीएम दयानंद पांडे, किसान मित्र संघ के अध्यक्ष अनंत तिवारी, देवधारी महतो, अशोक साहू, अर्जुन मेहता, अनीता देवी, रीना देवी, सुनीता देवी, कलावती देवी, संगीता देवी, सहित काफी संख्या में महिला एवं पुरुष किसान उपस्थित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *