13 Dec 2025, Sat

प्रखंड सभागार में विकास कार्यों से संबंधित विधायक की उपस्थिति में एक सभा कार्यक्रम का किया गया आयोजन

शेयर करें

उमेश कुमार

रमना प्रखंड कार्यालय परिसर में साइकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र स्थानीय विधायक अनंत प्रताप देव, जिला परिषद अध्यक्षा शांति देवी,झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य ताहिर अंसारी थे।साइकिल वितरण से पूर्व प्रखंड सभागार में विकास कार्यों से संबंधित एक सभा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस सभा का संचालन प्रखंड विकास पदाधिकारी सह सीओ विकास पाण्डेय ने किया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रमुख करुणा सोनी ने बाजार में दुकानदारों द्वारा सड़क को अतिक्रमण करने और स्वछता को लेकर पंचायत को मिली गाड़ी को पंचायत में बेकार पड़े होने का मामला उठाया। साथ ही विधायक से सड़क अतिक्रमण मुक्त कराने हेतु कारगर कदम उठाने ताकी गत वर्ष पूर्व एक दुकान में आग लग गयी थी और अग्नि समन गाड़ी वहां तक नहीं पहुंच पायी थी, जिसका मुख्य कारण सड़क पर अतिक्रमण ही हैं, साथ ही स्वछता हेतु सभी ग्रामो में उपलब्ध गाड़ी चालू कराने का मांग की, जिससे गली मुहले एवं गांव साफ एवं स्वच्छ जिसेसे संक्रमित बीमारी नहीं हो और लोग स्वास्थ्य रहें।

जेएमएम केंद्रीय समिति सदस्य ताहिर अंसारी ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए, प्रखंड कार्यालय कर्मी द्वारा जेएमएम प्रखंड प्रतिनिधि को नहीं पहचानने और अंचल कार्यालय द्वारा म्यूटेंशन का काम में देरी होने पर कड़ी नाराजगी जतायी। साथ ही आवास, राशन वितरण में किसी भी प्रकार के धांधली करने वालो को सीधे बर्खास्त करें चाहे वह कोई भी हो। साथ ही कहा कि दो माह बाद क्षेत्र में विकास दिखने लगेगा।

उक्त समस्या के बारे में बीडीओ सह सीओ विकास पाण्डेय ने कहा की फण्ड एवं कर्मी के आभाव के कारण इसमें समस्या हो रही है, फिर भी इस समस्या को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक अनंत प्रताप देव ने कहा की वंशीधर नगर को जिला और रमना को अनुमंडल बनाने का मांग विधान सभा सत्र उठाऊंगा। साथ ही प्रमुख द्वारा उठाया गया मुद्दा के बारे में कहा की वर्षात का मौसम हैं, हर गली मुहल्ला में साफ सफाई होंगी। फण्ड की कोई कमी नहीं है,स्वछता के लिए कचरा गाड़ी चलाया जाय। साथ ही सरकार द्वारा छात्रों के लिए चलाये जा रहे उन्नति की पहिया के बारे में बताया की विद्यालय आने-जाने की समस्या के कारण अधिकांशतः बच्चियां अमृत रूपी शिक्षा से बंचित रह जाती थी,लेकिन इस योजना से अब कोई भी बच्ची का विद्यालय नहीं छूटेगा। और जल्द ही क्षेत्र में परिवर्तन देखने को मिलेगा। कार्यक्रम को जीप शांति देवी, मुकतेश्वर पाण्डेय ने भी सम्बोधित किया। इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि रोहित वर्मा, सिलीदाग मुखिया अनीता देवी, भागोडीह मुखिया पति शैलेन्द्र कुमार सिंह, प्रधान सहायक रमानुज शुक्ल एवं जेएमएम कार्यकर्त्ता सहित सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *