कांडी प्रखण्ड कार्यालय कक्ष में मंगलवार को प्रखण्ड विकास पदाधिकारी राकेश सहाय की अध्यक्षता में प्रखण्ड के सभी पंचायतों के मुखिया के साथ एक आवश्यक बैठक की गई। बैठक में सभी पंचायतों में विकास संबंधी कई बिंदुओं पर विस्तार रूप से चर्चा की गई। साथ ही निर्णय लिया गया कि मुखिया संघ के प्रखण्ड अध्यक्ष द्वारा 25 जुलाई 2025 को प्रखण्ड कार्यालय में तालाबंदी कार्यक्रम को किसी अपरिहार्य कारणों से अस्थगित कर दिया गया है। बैठक में बीपीओ सोनू कुमार, प्रखण्ड समन्वयक उमंग पांडेय, मुखिया अमित दुबे, विजय राम, सुबोध कुमार वर्मा, राजेश शर्मा, मुखिया प्रतिनिधि लालू यादव, मनोज पासवान, रिंकु सिंह सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे।