27 Aug 2025, Wed

थाना प्रभारी ने कस्तुरबा के छात्राओं को साईबर एवं सड़क सुरक्षा को लेकर पढ़ाई पाठ

शेयर करें

अनुप सिंह

जिला पुलिस अधीक्षक अमन कुमार के निर्देशानुसार थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार सिंह के द्वारा बरडीहा कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में बुधवार को छात्राओं को महिला सुरक्षा, साईबर सुरक्षा एवं सड़क सुरक्षा सहित अन्य प्रकार की जानकारी देते हुए जागरूक किया गया। जिसमें सभी छात्राओं को महिला एवं साईबर सुरक्षा को लेकर विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। तथा सड़क सुरक्षा से संबंधित भी जागरुक किया गया, जिसमें कहा गया कि नाबालिक बच्चों एवं बच्चियों को वहां नहीं चलना है। अगर घर में अभिभावक श्याम बड़े भाई वाहन चलाते हैं तो उनको सुरक्षा के बारे में जानकारी दीजिए और घर से बाहर निकलने से पहले हेलमेट का इस्तेमाल करने के लिए बोलिए। और मोबाइल इस्तेमाल नहीं करें। ताकि लोगों का जीवन बचाया जा सके।

इससे संबंधित जानकारी देते हुए थाना प्रभारी ने बताया कि सभी छात्रों को डरने की जरूरत नहीं है अगर उनके साथ कोई छेड़खानी या कोई भी अचानक अप्रिय घटना घटती है तो संबंधित थाना को सबसे पहले तुरंत फोन कर सूचना दें ,तथा बाद में इसकी लिखित देने के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी। तथा अन्य महिलाओं को सुरक्षा से संबंधित अनेकों टिप्स बतायें गये। वहीं साइबर क्राइम से संबंधित जानकारी देते हुए बताया कि कोई भी मोबाइल पर प्रलोभन देने के बाद उसे कभी भी ओटीपी मांगे उसे नहीं दें। नहीं तो साइबर क्राइम के द्वारा फ्रॉड कार आपके खाते से पैसा उड़ा लिया जाएगा। इसपर भी विस्तार से जानकारी दी गई,तथा जागरूक किया गया।

इस मौके पर थाना प्रभारी के अलावे सब इंस्पेक्टर मृत्युंजय कुमार राय, कस्तूरबा विद्यालय के वार्डन कंचन कुमारी, पार्ट टाइम शिक्षिका अनुराधा कुमारी,सुनिता कुमारी,बबिता कुमारी, सहित सैकड़ों छात्राएं उपस्थित थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *