कांडी : जिला उपायुक्त के निर्देशानुसार बुधवार को थाना सभागार कक्ष में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कांडी के चिकित्सक डॉ गौरव विक्रम तिवारी की अध्यक्षता में थाना के पदाधिकारी एवं कर्मियों के बीच इमरजेंसी उपचार एवं सहायता देने हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक की गई। बैठक के दौरान स्वास्थ्य विभाग के द्वारा बताया गया कि सड़क दुर्घटना में घायलों को कैसे इमरजेंसी उपचार दे सकते हैं और सबसे पहले इसकी सूचना अस्पताल को दे सकते हैं। इसके साथ-साथ बताया गया कि सर्प दंश, नदी तालाब में डूबने के साथ-साथ अन्य कई तरह की घटनाओं में प्राथमिकी स्वास्थ्य सहायता देते हुए उसे कैसे बचाया जा सकता है। वही कहा गया कि सड़क दुर्घटना के बाद सबसे पहले उसका रक्त बहाव को रोकने का प्रयास करें। और जितना जल्दी हो सके उसे स्वास्थ्य केंद्र भेजने का काम करें।
इसके साथ-साथ अन्य कई सुझाव भी दिए गए। कहां गया कि सड़क दुर्घटना में निरंतर बढ़ोतरी हो रहा है जिससे काफी मौत हो रही है उसे हम सबों को मिलकर बचाना है। साथ ही विभागीय किसी भी पदाधिकारी एवं कर्मी को अचानक स्वास्थ्य खराब होता है तो उसे उपचार में सहयोग करें।इसी तरह सुरक्षा मुहैया हेतु विभन्न प्रकार की प्रशिक्षण दी गई। मौके पर प्रभारी थाना प्रभारी विद्या सागर, एएसआई अरविंद कुमार सिंह, ए एसआई विनय मांझी, रविशंकर मिश्रा, एमपीडब्ल्यू संजय कुमार ठाकुर, अशोक राम, लैब टेक्नीशियन नीरज कुमार सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे।