27 Aug 2025, Wed

जेपीएससी में चयनित साकेत कुमार तिवारी ने कहा,दृढ़ इच्छाशक्ति से हुआ जेपीएससी में चयन

शेयर करें

अनुप सिंह

बरडीहा:- प्रखंड क्षेत्र के कुन्दरहे गांव निवासी रामविनय तिवारी के पुत्र साकेत कुमार तिवारी का चयन जेपीएससी में झारखंड एजुकेसन सर्विस में हुआ है। उनके चयन पर कुन्दरहे गांव ही नही पूरे बरडीहा प्रखंड में खुशी का माहौल है। साकेत के पिता रामविनय तिवारी गढ़वा शांति निवास उच्च विद्यालय में शिक्षक पद पर कार्यरत हैं, जबकि माता करुणा तिवारी हाउस वाइफ हैं। साकेत के पिता श्री तिवारी ने बताया कि साकेत की (2012)में मैट्रिक स्तर तक की पढ़ाई शांति निवास उच्च विद्यालय में पूरी हुई। तथा+2तक कि पढ़ाई (2014)में आदित्य बिड़ला रेहला(पलामू) से, तथा 2018 में इविंग क्रिश्चियन कालेज इलाहाबाद(उत्तर प्रदेश) से ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई पूरी हुई। और वही रहकर जेपीएससी की तैयारी शुरू की और सफलता प्राप्त की। श्री तिवारी ने बताया कि साकेत के दृढ़ इच्छाशक्ति और कुछ बड़ा करने के लगनने जेपीएससी में सफलता दिलाई। साकेत अपनी इस सफलता का श्रेय अपनी माता, पिता और शिक्षकों को देते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *