मझिआंव: थाना क्षेत्र के प्रखंड मुख्यालय के सेंट्रल बैंक के एटीएम से पैसा निकालने के दौरान एटीएम बदलकर जाकर एसबीआई बरडीहा शाखा के मझिआंव बस स्टैंड एटीएम से चार बार में लगभग 10-10 हजार रुपया निकाल कर चार बार में लगभग 40 हजार रुपए की निकासी कर ली।
महिला शोनी खातुन के द्वारा थाना में दिए गए आवेदन में लिखा गया है कि पलामू जिला के हैदर नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत भाई बिघा निवासी मोहम्मद अरशद खान की पत्नी हूं , और अपने एटीएम से सेंट्रल बैंक चंद्री में सोमवार के लगभग दिन के 12:00 बजे पैसे निकालने गई थी। इस दौरान एक अनजान युवक बगल में खड़ा था जो इधर-उधर कर बरगला कर एटीएम बदल दिया, और वहां से निकल गया। उसके बाद भी हम पैसा निकालने का प्रयास करती रही। उसके बाद मालूम चला कि यह मेरा एटीएम कार्ड नहीं है। वहीं सउदी में रह रहे पति के मोबाइल पर पैसा निकालने का मैसेज आया। जब मैं सेंट्रल बैंक में गई तो मालूम चला कि वह एसबीआई बरडीहा शाखा बस स्टैंड में जाकर लगभग 40 हजार की निकासी कर ली गई है। जबकि इधर सोनी खातून के द्वारा बदले में दिए गए एटीएम लगाने के बाद इंनभैलीड बताने लगा। आवेदन मिलते ही थाना एस आई संजय कुमार दोनों बैंक में सीसीटीवी फुटेज खंघाल रही है, समाचार लिखे जाने तक पुलिस मामले की जांच कर रही थी,इधर महिला का निकल गया पैसा को लेकर महिला का रो- रो कर बुरा हाल है।
इधर मिली जानकारी के अनुसार सेंट्रल बैंक के समय एक अनजान व्यक्ति का वायरल फोटो मिला है। संदेह जताया जा रहा है कि किसी व्यक्ति ने इस घटना को अंजाम दिया है। लेकिन अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।