27 Aug 2025, Wed

आवास योजना में अयोग्य व्यक्तियों को लाभान्वित करने पर कांडी के चार कर्मी एवं अन्य कर्मचारियों पर भी हुई कार्रवाई

शेयर करें

प्रखंड रमना, रमकंडा, बरगढ़ एवं कांडी के कर्मियों पर एक साथ की गई दंडात्मक कार्रवाई

दोषी पंचायत सचिवों को किया गया निलंबित, वहीं प्रखंड समन्वयक कांडी किये गये कार्यमुक्त

योजनाओं में अनियमितता बर्दाश्त नहीं, दोषियों पर जारी रहेगी कार्रवाई- उपायुक्त

अनुप सिंह

गढ़वा:सरकारी दायित्वों के प्रति लापरवाही एवं अनियमितता बरतने के विरुद्ध उपायुक्त दिनेश कुमार यादव द्वारा प्रखंड रमना, रमकंडा, बरगढ़ एवं कांडी के कर्मियों पर कठोर दंडात्मक कार्रवाई की गई है। बताते चलें कि मोहम्मद हुसैन अंसारी तत्कालीन पंचायत सचिव ग्राम पंचायत हरादाग कला प्रखंड रमना, संप्रति प्रखंड बिशुनपुरा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि ग्राम पंचायत हारादाग कला के पंचायत सचिव मो० हुसैन अंसारी के द्वारा मनरेगा योजना देने के नाम पर चार लाख रूपये नजायज रूप से लेने एवं अबुआ आवास योजना में योग्य लाभुकों को छोड़कर अयोग्य लाभुकों को आवास का लाभ देने संबंधी प्राप्त शिकायत का जाँच जिला स्तर पर कराया गया। जाँच प्रतिवेदन में पाये गये अनियमितता के आलोक में मो० हुसैन अंसारी, तत्कालीन पंचायत सचिव, ग्राम पंचायत हारादाग कला, प्रखण्ड रमना, समप्रति प्रखण्ड विशुनपुरा से स्पष्टीकरण पृच्छा की गई, जिसमें लिखित स्पष्टीकरण समर्पित नहीं किया गया एवं अन्य माध्यम से प्राप्त स्पष्टीकरप्प संतोषजनक नहीं पाये गयें। फलस्वरूप मो० हुसैन अंसारी, तत्कालीन पंचायत सचिव, ग्राम पंचायत हरादाग कला, प्रखण्ड रमना, समप्रति प्रखण्ड विशुनपुरा को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए इनका मुख्यालय प्रखण्ड खरौंधी निर्धारित किया गया है। साथ ही प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, रमना को तीन दिनों के अन्दर संबंधित पंचायत सचिव के विरूद्ध आरोप पत्र गठित कर जिला पंचायत राज कार्यालय, गढ़वा को उपलब्ध कराने हेतु निदेशित किया गया, ताकि इनके विरूद्ध विभागीय कार्रवाई प्रारम्भ किया जा सके।


इसी प्रकार आवास योजना में गड़बड़ी की शिकायत पर जिला स्तरीय जाँच प्रतिवदन के आलोक में क्रमशः मझिगावां एवं शिवपुर के संबंधित पंचायत सचिव सुर्दशन राम, मझिगावां के मुकेश कुमार मेहता, तत्कालीन पंचायत सचिव मझिगावां एवं संजीव कुमार ठाकुर शिवपुर पंचायत सचिव, प्रखण्ड काण्डी से स्पष्टीकरण पृच्छा की गयी थी। उक्त सम्बंधित सभी से प्राप्त स्पष्टीकरण को असंतोषजनक पाए जाने के फलस्वरूप तत्काल प्रभाव से सभी को निलंबित किया गया। निलंबन के दौरान पंचायत सचिव संजीव कुमार ठाकुर ग्राम पंचायत शिवपुर का मुख्यालय प्रखंड रमना निर्धारित किया गया एवं सुदर्शन राम पंचायत सचिव मझीगावां का मुख्यालय प्रखंड रमकंडा जबकि मुकेश कुमार मेहता तत्कालीन पंचायत सचिव शिवपुर एवं मझीगावां का मुख्यालय प्रखंड बरगढ़ निर्धारित किया गया है। साथ ही प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, कांडी को तीन दिनों के अन्दर सभी संबंधित पंचायत सचिव के विरूद्ध आरोप पत्र गठित कर जिला पंचायत राज कार्यालय, गढ़वा को उपलब्ध कराने हेतु निदेशित किया गया, ताकि इनके विरूद्ध विभागीय कार्रवाई प्रारम्भ किया जा सके। उपरोक्त सभी को निलंबन अवधि में नियम- 96 के तहत जीवन यापन भत्ता का भुगतान अनुमान्य होगा।


आवास योजना में अनियमितता के विरुद्ध जिला स्तरीय जांच में दोषी पाये जाने पर कांडी प्रखंड के प्रखंड समन्वयक (आवास योजना) अजीत कुमार मेहता को दंडात्मक कार्रवाई करते हुए उपायुक्त श्री यादव द्वारा कार्य मुक्त कर दिया गया है। ज्ञात हो कि आवास योजना की जिला स्तरीय जाँच प्रतिवेदन के आलोक में क्रमशः मझिगावां, गाडाखुर्द एवं शिवपुर आवास योजना में अनियमितता के लिए प्रखण्ड समन्वयक, प्रखण्ड काण्डी से स्पष्टीकरण पृच्छा की गयी थी। अजित कुमार मेहता, प्रखण्ड समन्वयक, काण्डी द्वारा उपलब्ध कराये गये स्पष्टीकरण असंतोषजनक पाए जाने के फलस्वरूप अजित कुमार मेहता, प्रखण्ड समन्वयक, काण्डी (आवास योजना) को कार्यमुक्त कर दिया गया।

उपायुक्त श्री यादव द्वारा जिले के पदाधिकारियों, कर्मियों को स्पष्ट संदेश दिया गया है कि योजनाओं में अनियमितता, कार्यों में लापरवाही, शिथिलता, गलत कार्यशैली आदि बर्दाश्त नहीं की जायेगी एवं दोषियों पर समुचित दंडात्मक कार्रवाई जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *