स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर 79 वा वर्षगांठ के उपलक्ष में होने वाले झंडोतोलन को लेकर 2 अगस्त को मझिआंव प्रखंड कार्यालय में बैठक आयोजित कि गई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीमती कनक ने कहा कि 2 अगस्त 2025 को होने वाली बैठक में प्रखंड प्रमुख,उप प्रमुख,जिला परिषद सदस्य,नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी, मुखिया,उप मुखिया सभी पंचायत समिति सदस्य, चिकित्सा पदाधिकारी,थाना प्रभारी, पशुपालन चिकित्सा पदाधिकारी, शिवेशवर चंद्रवंशी इंटर कॉलेज, मुखदेव प्लस टू उच्च विद्यालय, पीएम श्री उच्च विद्यालय खरसोता, उच्च विद्यालय मोरबे, उच्च विद्यालय मझिआंव एवं राधाकृष्ण बालिका विद्यालय के प्राचार्य एवं प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सहित तमाम जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक पदाधिकारी की उपस्थिति अनिवार्य है।