जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देश पर मझिआंव प्रखंड क्षेत्र के रामपुर पंचायत स्थित राजकीय मध्य विद्यालय बिड़ंडा में होने वाले विद्यालय प्रबंधन समिति पुनर्गठन का चुनाव स्थगित हो गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य रामा सिंह ने बताया कि जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देश पर 31 जुलाई को विद्यालय प्रबंधन समिति पुनर्गठन चुनाव का समय मुकर्रम किया गया था। लेकिन अभिभावको की अनुपस्थिति के कारण चुनाव अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया। कहा की विद्यालय प्रबंधन समिति के चुनाव पुनर्गठन की घोषणा होने के पश्चात विद्यालय में पढ़ने वाले बालक बालिका को चुनाव का संबंध में जानकारी देने के लिए अभिभावक को बोला गया था। उसके बावजूद भी विद्यालय के शिक्षकों के द्वारा घर-घर जाकर अभिभावकों को 31 जुलाई को होने वाले विद्यालय प्रबंधन समिति पुनर्गठन चुनाव में आने का न्योता दिया गया था। उसके बावजूद भी अभिभावक नहीं पहुंच पाए।