धुरकी पुलिस ने अवैध रूप से बालू परिवहन कर रहे एक ट्रैक्टर जब्त किया है। मामले में प्राथमिकी के लिए जिला कार्यालय खनन को भेजा गया है। थाना प्रभारी जनार्दन राउत ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के शरदा गांव से पुलिस गस्ती दल ने बालू लदे एक टैक्टर पकड़ा है। कनहर नदी से बालू लेकर ट्रैक्टर शारदा गांव की तरफ जाने की गुप्त सूचना मिली थी। उसी आलोक में कार्रवाई करते हुए पकड़ने का प्रयास किया गया। पुलिस के देखते ही ट्रैक्टर ड्राइवर ने जंगल की तरफ ट्रैक्टर लेकर भागने लगा। पुलिस का दबाव बढ़ता देख ड्राइवर ट्रैक्टर छोड़ फरार हो गए। उन्हें जब्त कर थाना ले जाया गया। उचित कार्रवाई के लिए जिला खनन को पत्र भेजा गया है। इस कार्रवाई से बालु माफियाओं में हड़कंप मचा है।