कांडी: प्रखंड मुख्यालय स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय कांडी में गुरुवार को विद्यालय के सभी शिक्षक परिवार की ओर से सेवा निवृत सहायक शिक्षक दुर्गेश दुबे का भावपूर्ण विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि के रूप में कांडी थाना के एएस आई मनोज कुमार तथा उपस्थित शिक्षकों ने सेवानिवृत्ति शिक्षक दुर्गेश कुमार दुबे को अंग वस्त्र व माला पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए दुर्गेश कुमार दुबे ने कहा कि 14 मार्च 2002 को मैंने प्रखंड के प्लस टू उच्च विद्यालय कांडी अपना योगदान दिया था, तब से अपने सेवा निवृत्ति काल तक मैं अपने दायित्व एवं कर्तव्यों का पालन ईमानदारी पूर्वक करता रहा। सभी छात्राओं को शिक्षा दीक्षा में हमने बढ़ चढ़कर सहयोग किया। बच्चों के साथ मेरा पुत्रवत व्यवहार सदैव बना रहता था। विद्यालय के प्रधानाध्यापक तथा सभी सहयोगी शिक्षक शिक्षिकाओं से मुझे हर समय सहयोग मिलता रहा।
मेरा दोस्ताना संबंध रहा। वहीं विद्यालय के प्रधानाध्यापक निरंजन साहू ने कहा कि श्री दुबे ने मेरे विद्यालय में बच्चों के बीच शिक्षा दीक्षा हो विद्यालय संबंधी कोई भी कार्य हो इन्होंने बढ़-चढ़कर उसे कार्य को तत्परता से पूरा करते थे।इनकी कार्य सदैव सराहनीय रहा जबकि विद्यालय के छात्राओं ने विदाई गीत से उपस्थित लोगों को आंखें नम कर दिया। मौके पर सेवानिवृत्ति शिक्षक मुरली धर सिंह, महेंद्र मिस्त्री, वरिष्ठ शिक्षक राम प्रसाद पाठक, मुकेश कुमार चतुर्वेदी, सूरजकांत, सत्येंद्र कुमार मेहता, उमेश कुमार प्रसाद, उपेंद्र राम, बृजेंद्र बहादुर सिंह, नरेंद्र कुमार मिश्रा, राजेंद्र मौर्य के अलावे शिक्षक शिक्षिका एवं छात्र छात्रा मौजूद थे।