शराब की दुकान पर ओवररेटिंग की शिकायत पर रमना बीडीओ सह सीओ विकास पाण्डेय जांच किए। उन्होंने कहा कि शराब की दुकान पर ओवररेटिंग की शिकायत मिलने जांच की। ओवर रेटिंग का मामला सामने दिखा शिकायत सही पाई। हिदायत करते हुए सेल्समेन को नसीहत दी। उन्होंने कहा कि मेरा नंबर दूकान के सामने लगाओ एवं उत्पाद विभाग का टोल फ्री नंबर दुकान के सामने लगा होना चाहिए। अगर इसके बाद शिकायत मिलता है तो सेल्समैन के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
कहा कि 1. आबकारी विभाग में शिकायत दर्ज करें:
लगभग हर शराब की दुकान पर आबकारी विभाग का नंबर लिखा होता है। उस नंबर पर कॉल करके या ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। 2. दुकान के बाहर नंबर नहीं है तो:
यदि दुकान के बाहर नंबर नहीं है, तो अपने राज्य के आबकारी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।
3. शिकायत पत्र जमा करें:
आप लिखित शिकायत पत्र भी आबकारी विभाग या CO को दे सकते हैं। 4. ऑनलाइन शिकायत: राज्यों में ऑनलाइन शिकायत दर्ज करने की सुविधा भी है, जैसे कि आबकारी विभाग की वेबसाइट या राज्य सरकार की वेबसाइट।
जांच और कार्रवाई:
शिकायत मिलने पर, CO या आबकारी विभाग के अधिकारी मामले की जांच करेंगे। यदि दुकानदार दोषी पाया जाता है, तो उसे जुर्माना या अन्य कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है।