कांडी थाना क्षेत्र के बलियारी गांव के बरवाडीह टोला निवासी अशोक राम का 15 वर्षीय पुत्र छोटू कुमार की मौत सांप के काटने से हो गयी। वह स्तरोन्नत हाई स्कूल बरवाडीह में वर्ग नौ का छात्र था। परिजनों ने बताया कि वह मंगलवार की रात में अपने घर में खटिया पर सोया हुआ था की सांप ने खटिया पर चढ़ कर डंस लिया। लेकिन तुरन्त कोई कुछ नही जान सका। कुछ देर बाद छोटू की तवियत खराब लगने लगा तो इलाज के लिए मझिआंव ले जाया गया।जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिए। वहीं पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेजा, और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। घर में परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।