27 Aug 2025, Wed

एसडीएम ने नगर पंचायत का किया औचक निरीक्षण,स्थानीय विधायक की शिकायत पर विकास योजनाओं की जांच, मिलीं कईं विषंगतियां

शेयर करें

अनुप सिंह

जिला उपायुक्त गढ़वा के निर्देश पर सदर एसडीएम संजय कुमार द्वारा आज नगर पंचायत मझिआंव का औचक निरीक्षण किया गया। यह निरीक्षण स्थानीय विधायक श्री नरेश प्रसाद सिंह द्वारा नगर पंचायत में चल रही विकास योजनाओं में अनियमितताओं और गड़बड़ी की शिकायत के आलोक में किया गया।

निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने शमशान शेड निर्माण, टेबल टेंडर, प्रधानमंत्री आवास योजना तथा जैम पोर्टल के माध्यम से की गई खरीदारी सहित कई योजनाओं की विस्तृत जांच की।

निरीक्षण के क्रम में प्रथमदृष्टया कई अनियमितताएं और विषंगतियां सामने आईं। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं में कार्य गुणवत्ता, भौतिक कार्य, भुगतान प्रक्रिया आदि की जांच विशेष प्रमंडल के सहायक अभियंता के समन्वयात्मक सहयोग से एक-दो दिन में हो जाएगी। प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुक चयन की नमूने के तौर पर की गयी जांच के दौरान पाया गया कि लाभुकों के अभिलेख सही तरीके से संधारित नहीं है, स्थल जांच रिपोर्ट भी अपूर्ण है। शीघ्र ही विस्तृत जांच की जाएगी।

पूछताछ के क्रम में सामने आया कि यहां बड़ी संख्या में टेबल टेंडर की गयीं है, जो कि विकास योजनाओं की आदर्शात्मक टेंडर प्रक्रिया के अनुरूप नहीं है।

एसडीएम संजय कुमार ने मौके पर संबंधित दस्तावेजों का अवलोकन किया एवं नगर पंचायत कर्मियों से विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी संदिग्ध योजनाओं के अभिलेख भुगतान विवरण आदि जांचकर्ता सहायक अभियंता को एक दो दिन के अंदर उपलब्ध करवा दें। उन्होंने कहा कि जांचोपरांत दोषी पाए जाने वाले कर्मियों और एजेंसियों के विरुद्ध कार्रवाई की अनुशंसा की जाएगी।


एसडीएम ने यह भी कहा कि विकास योजनाओं में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करना प्रशासन की प्राथमिकता है, और किसी भी प्रकार की लापरवाही अथवा भ्रष्टाचार को अनदेखा नहीं किया जाएगा।

मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीमती कनक, कार्यपालक पदाधिकारी श्री शैलेश कुमार, सीएलटीसी, प्रधान सहायक, नाजिर , निवर्तमान अध्यक्ष सुमित्रा देवी आदि के अलावा नगर परिषद के संबंधित कर्मचारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *