7 Jul 2025, Mon

ग्राम स्वराज योजना के तहत तीन दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ समापन

शेयर करें

मझिआंव:-प्रखंड कार्यालय के सभागार में पिछले तीन दिनों से ग्राम स्वराज अभियान योजना के तहत जनप्रतिनिधियों को उनका अधिकार एवं कर्तव्य को लेकर प्रशिक्षण का समापन किया गया। तीन दिवसीय प्रशिक्षण अभियान की शुरुआत 24 मार्च 2025 को की गई थी,जिसका समापन 26 मार्च 2025 को हुआ। इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण में प्रखंड क्षेत्र के सभी नौ पंचायत के मुखिया बीडीसी एवं वार्ड सदस्य मुख्य रूप से उपस्थित है।यूपीआइ कॉन एनजीओ के द्वारा संचालित प्रशिक्षण में आए ट्रेनर कृष्णा महतो एवं धीरज बोदरा ने कहा कि इस प्रशिक्षण के दौरान तमाम जनप्रतिनिधियों को ग्राम सभा का गठन एवं कार्य,ग्राम पंचायत की संरचना एवं उनके कार्य से के बारे में विधिवत जानकारी दी गई। वही पंचायती राज प्रखंड समन्वयक कार्तिक कुमार ने कहा कि सरकार के द्वारा क्षेत्र में विकास को लेकर अनेकों प्रयास किया जा रहे हैं।

कहा की सरकार के द्वारा चलाई जा रहे सभी जनों उपयोग योजनाओं को योजनाबद्ध तरीके से धरातल पर लाने तथा उसकी विधिवत जानकारी को लेकर इस प्रशिक्षण का आयोजन किया गया था। इस प्रशिक्षण में खरसोता पंचायत की मुखिया रीता देवी,मोरबे की मुखिया निर्मला सिंह, करमडीह पंचायत मुखिया मोसर्रत जहां, रामपुर पंचायत की मुखिया कुमारी छाया सहित नौ पंचायत के तमाम जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *