भाई-बहन के प्रेम और स्नेह का प्रतीक रक्षाबंधन पर्व को लेकर बाजारों में रौनक दिखने लगी है।
रमना प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में राखियों और मिठाइयों की दुकानों में ग्राहकों की चहल-पहल बढ़ गई है। बुधवार को लगने वाले साप्ताहिक हाट में महिलाओं और बच्चों की भीड़ देखी गई।
इधर प्रखंड मुख्यालय सहीत आसपास के इलाकों में नकली मिठाइयों की बिक्री को लेकर प्रशासन सतर्क हो गया है। गढ़वा में हुई छापेमारी के बाद कई दुकानों से संदेहास्पद मिठाइयों के नमूने लिए गए हैं। इसके बाद मिठाई दुकानदारों में हड़कंप मच गया है|
रमना सीओ विकास पांडेय और थाना प्रभारी आकाश कुमार ने बुधवार को प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के बाजारों का निरीक्षण कर मिठाई दुकानदारों को स्पष्ट चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि नकली या रासायनिक मिठाई बेचते पाए जाने पर संबंधित दुकानदारों के विरुद्ध खाद्य पदार्थ अपमिश्रण अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही स्थानीय लोगों से भी अपील की गई है कि वे सजग रहें और किसी भी संदेहास्पद खाद्य सामग्री की सूचना प्रशासन को दें।
रक्षाबंधन की तैयारी के बीच प्रशासन की यह सख्ती लोगों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए सराहनीय कदम माना जा रहा है।