27 Aug 2025, Wed

पानी,सिगरेट ,गुटखा का पैसा मांगने पर दुकानदार के साथ गाली गलौज और हुई मारपीट, दुकानदार घायल, मामला पहुंचा थाना

शेयर करें

अनुप सिंह

कांडी -थाना क्षेत्र के सुंडीपुर निवासी गौतम कुमार शर्मा पिता प्रभु दयाल ठाकुर ने दुकान का सामान को तोड़ देने व 40 हजार नगद लूट लेने व मारपीट करने एवं गाली गलौज करने को लेकर थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाया है।थाना को दिए आवेदन में कहा है कि मैं सुंडीपुर सरकारी शराब दुकान के बगल में किराना दुकान चलाता हूँ।6 अगस्त को रात्रि करीब नौ बजे कसनप गाँव के तीन लोग अंशु तिवारी पिता वशिष्ठ तिवारी,गोपाल तिवारी पिता राम भिन्न तिवारी व प्रियांशु तिवारी पिता निरंतर तिवारी मेरे दुकान पर आए और पानी बोतल ,सिगरेट ,गुटखा खरीदे और समान का पैसा मांगने पर मेरे साथ गाली गलौज करने लगे और मारपीट करने लगे और साथ हीं जान माल की क्षति करने की धमकी देते हुए सभी भाग गए। पीड़ित ने कहा कि दुकान बंद करने के बाद साढ़े नौ बजे उक्त सभी दुकान का ताला तोड़कर दुकान में रखे फ्रिज,पंखा तोड़ दिए और दुकान के समान को इधर उधर बिखेर दिए साथ ही दुकान में रखे 40 हजार रुपये लूट कर फरार हो गए।

पीड़ित ने थाना को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाया है।

इस विषय में थाना प्रभारी विद्यासागर प्रसाद ने कहा कि आवेदन मिला है।केस संख्या 75/25 के तहत मामला दर्ज कर जांच पड़ताल व गिरफ्तारी के लिए छापेमारी पुलिस कर रही है। एसआई रौशन कुमार राम को केश का जांच पदाधिकारी नियुक्त किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *