13 Dec 2025, Sat

एसडीएम द्वारा प्रेस क्लब का किया गया उद्घाटन

शेयर करें

अनुप सिंह

गढ़वा सदर एसडीएम संजय कुमार पांडेय द्वारा मझिआंव प्रखंड परिसर में नगर पंचायत कार्यालय के सामने प्रेस क्लब के नये कार्यालय का फीता काटकर उदघाटन किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी सुनील कुमार तिवारी,राधाकृष्ण मंदिर के महंत बाल ब्रह्मचारी साधु बाबा केशव नारायण दास तथा निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष सुमित्रा देवी उदघाटन कार्यक्रम में उपस्थित थी।

इस अवसर पर एसडीएम श्री पांडेय ने कहा कि प्रेस क्लब कार्यालय का उदघाटन करते हुए मुझे अत्यंत हर्ष हो रहा है। उन्होंने कहा कि प्रेस समाज का दर्पण है और लोकतंत्र की सशक्त कड़ी भी। मुझे विश्वास है कि यह नया कार्यालय रचनात्मक पत्रकारिता का केंद्र बनेगा, जहाँ सत्य,निष्पक्षता और जनहित सर्वोपरि रहेंगे। प्रेस क्लब के सभी सदस्यों को इस प्रयास के लिए बधाई देता हूँ और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ”।

उन्होंने नगर पंचायत की ओर से पत्रकारों को कार्यालय उपलब्ध कराने पर कहा कि इसके लिए मैं नगर पंचायत को भी साधुवाद देता हूं। मौके पर अवर निरीक्षक नसीम अंसारी, चंदन प्रधान, एएसआई विद्याधर मछुआ,सलीब कुजुर, डॉ मदन लाल तनान,अखिलेश ठाकुर, अनूप सिंह, सत्यम जायसवाल, मनोज कुमार दुबे, उपेन्द्र वर्मा, राहुल जायसवाल आदि प्रेस प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *