रमना प्रखंड के मड़वनीया, पंचायत के कबीसा गाँव स्थित खरठिया टोला में नव प्राथमिक विद्यालय अपने स्थापना के 16 वर्ष बाद भी मुलभुत सुविधा विहीन हैं। जिससे इस विद्यालय के लिए शिक्षक एवं बच्चे प्रतिदिन जान जोखिम में डालकर विद्यालय आते-जाते हैं। विद्यालय में पहुंचने के लिए कोई पहुंच पथ सड़क नहीं हैं, इस विद्यालय में आने-जाने के लिए खेतो के आरी एवं नदी किनारे छोरे ही सहारा हैं। साथ ही आबादी से दूर होने के वजह से सुनसान और दुर्गम रास्ते से नवनिहाल आने को विवश हैं।
इस सम्बन्ध ने प्रधान सहायक अध्यापाक प्रमोद प्रसाद यादव ने बताया कि इस टोला के बच्चों को प्राथमिक शिक्षा के लिए हमारे प्रयास से 2008-09 में इस विद्यालय कि स्थापना हुयी हैं और अभी कुल 71 बच्चे इस विद्यालय में अध्ययनरत हैं लेकिन समुचित सड़क नहीं होने के वजह से हमेशा किसी अनहोनी कि भय मन को सताता रहता हैं छोटे-छोटे बच्चे के साथ कोई घटना ना हो जाये। लोक सभा बीस चुनाव का मतदान केंद्र भी हैं चुनाव समय में अधिकारी आते हैं। उनसे सड़क के लिए आग्रह भी किया लेकिन चुनाव समय आश्वासन मिलता हैं, लेकिन कोई पहल नहीं होता जबकि विद्यालय से पीपरदहा नदी किनारे मुख्य सड़क तक गैर मजरुआ जमीन भी फिर यह विद्यालय स्कूल तक सड़क विहीन है।