पलामू मोहम्मदगंज प्रखंड के चार पंचायत के दर्जनों गांव को जोड़नेवाली हैदरनगर गाजीबिहरा मुख्य सड़क इन दिनों लगातार हुई बारिश में कई जगह क्षतिग्रस्त हो गया है।उक्त सड़क मुख्य नहर के किनारे बना हुआ है ,जो आर ई ओ के द्वारा करीब दो वर्ष पूर्व बनाया गया था,उक्त सड़क से मोहम्मदगंज प्रखंड के लटपौरी, कोल्हुआ सोनबरसा,पंसा और रामबांध पंचायत के दर्जनों गांव जुड़े हुए है,जो हैदरनगर जपला मुख्य पथ का संपर्क पथ है।
उक्त सड़क का अधिकांश भाग मुख्य नहर के किनारे बना हुआ है, जो नहर किनारे बसे गांव के ग्रामीणों का एकमात्र आवागमन का रास्ता है।उक्त सड़क के मुख्य नहर के भाग में मोतियाडीह के पास सड़क में गोफ जैसा गहरा गढ़ा हो गया है,वही भगड़ा गांव के पास पी सी सी सड़क के नीचे का मिट्टी भूस्खलन हो जाने से टूट गया है।
वहीं अधिकांश भाग में सड़क के नीचे का मिट्टी बह गया है, जो बड़ी दुर्घटना को आमंत्रित कर रहा है,शुक्रवार को उक्त पथ से बड़ा वाहन गुजर रहा था,जिसे ग्रामीणों ने रोककर बड़ी दुर्घटना होने से बचाया।युवा समाजसेवी अश्विनी कुमार सिंह,शुभम कुमार सिंह ने प्रशासन से तत्काल उक्त पथ का मरम्मती करने की मांग की है।