रक्षाबंधन के दिन एक पदाधिकारी को आने से हड़कंप मच गया। जी हां गढ़वा सदर एसडीएम ने पुलिस निरीक्षक को साथ लेकर मझिआंव बाजार में नकली मिलावटी मिठाइयों के जांच का अभियान चलाया।
इस दौरान एसडीएम ने न केवल मौके पर मिली नकली मिठाइयों को विनष्ट करवाया,बल्कि व्यवसायियों को चेतावनी भी दी।तथा आम नागरिकों को जागरूक किया!और कहा कि आप सभी अपने अमूल्य सेहत के लिए सचेत रहें।उन्होंने कहा कि वैसे नकली व मिलावटी मिठाइयों से दुकानदारों को अच्छी कमाई तो हो रही है, परन्तु आम अवाम उन नकली मिठाइयों को खाकर बीमार पड़ते हैं।उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि दुबारा पकड़े जाने पर कानूनी कार्यवाही की जायेगी।