27 Aug 2025, Wed

तिनों प्रखंड क्षेत्र के सरकारी शिक्षण संस्थानों में दिशोम गुरु शिबू सोरेन को दी गई श्रद्धांजलि

शेयर करें

अनुप सिंह

विभागीय निर्देशानुसार जिला शिक्षा प्रसाद पदाधिकारी के निर्देश पर मझिआंव, कांडी एवं बरडीहा प्रखंड क्षेत्र के तमाम सरकारी शिक्षण संस्थानों में दिशोम गुरु सह पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन की प्रतिमा स्थापित कर संस्था प्रमुख,शिक्षक- शिक्षिका एवं तमाम छात्र-छात्राओं के द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

वहीं कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय कांडी एवं बरडीहा,उत्क्रमित उच्च विद्यालय मझिआंव, उत्क्रमित उच्च विद्यालय, मोरबे एवं खरसोता में प्रार्थना सभा के दौरान दी गई। सामूहिक रूप से श्रद्धांजलि के दौरान प्रधानाध्यापिका सुधा कुमारी ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री मंत्री सह राज्यसभा सांसद दिशोम गुरु शिबू सोरेन का झारखंड निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका रही है।हम सबों के बीच से उनका अचानक चले जाना झारखंड वासियों को अपूरणीय क्षति हुई है। इसी प्रकार कन्या मध्य विद्यालय,राधा कृष्ण बालिका विद्यालय,पीएम श्री उच्च विद्यालय खरसोता,राजकीय मध्य विद्यालय खजूरी,मुखदेव प्लस टू उच्च विद्यालय करमडीह, उत्क्रमित उच्च विद्यालय बरडीहा, उत्क्रमित उच्च विद्यालय आदर सेमरी सहित तमाम सहकारी विद्यालयों में श्रद्धांजलि सभा आयोजित कि गई। इस दौरान कांडी एवं बरडीहा कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की वार्डन उषा कुमारी एवं कंचन कुमारी, मोरबी विद्यालय के प्रधानाध्यापक संतोष कुमार मौर्य, खरसोता विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष उमा शंकर राम उर्फ बब्लू , प्रधानाध्यापक अम्बिका राम , शिक्षक रामप्रवेश राम,चंद्र शेखर उपाध्याय सहित अन्य सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक एवं प्राचार्य सहित छात्र-छात्राएं शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *