27 Aug 2025, Wed

इस सप्ताह ‘कॉफी विद एसडीएम’ गुरुवार को,गो पालकों व गोशाला समितियों को किया गया आमंत्रित

शेयर करें

अनुप सिंह

गढ़वा:- सदर अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय की ओर से नियमित आयोजित होने वाले साप्ताहिक संवाद कार्यक्रम *कॉफी विद एसडीएम* में इस बार क्षेत्र के गो-पालकों व गौशाला समितियों के सदस्यों को आमंत्रित किया गया है।

यह कार्यक्रम सामान्यतः प्रत्येक बुधवार को आयोजित होता है, किंतु अपरिहार्य कारणवश इस बार यह आयोजन आगामी *21 अगस्त, गुरुवार* को किया जाएगा।

गढ़वा एसडीएम संजय कुमार ने बताया कि अनुमंडल क्षेत्र में सक्रिय सभी गौशाला समितियों, बड़े गोपालकों एवं गो-सेवकों को संवाद एवं चर्चा हेतु बुलाया गया है। इस अवसर पर संबंधित विभाग के पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे।

संजय कुमार ने बताया कि नागरिक-प्रशासन संवाद की इस अनौपचारिक श्रृंखला की यह 37वीं साप्ताहिक कड़ी है, इससे पूर्व जन सरोकारों से जुड़े विभिन्न समसामयिक मुद्दों को लेकर समाज के 36 अलग-अलग वर्गों को अब तक ‘कॉफी विद एसडीएम’ कार्यक्रम में बुलाया जा चुका है।

उन्होंने इस सप्ताह के उक्त आमंत्रित वर्ग के सदस्यों से अनुरोध किया है कि जो लोग स्वैच्छिक रूप से उक्त संवाद कार्यक्रम में सहभागिता निभाना चाहते हों वे आगामी गुरुवार 21 अगस्त को पूर्वाह्न 11:00 बजे सदर अनुमंडल कार्यालय जरूर पधारें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *