मझिआंव एवं कांडी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मिशन जन कल्याण के तहत निजी खर्चे से विश्रामपुर विधायक नरेश प्रसाद सिंह के द्वारा दर्जनों गांवों में जर्जर एवं कीचड़ युक्त ग्रामीण सड़कों का मरम्मती कार्य किया जा चुका है। जिसको लेकर गांव गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं रविवार एवं सोमवार को कांडी प्रखंड क्षेत्र के भरत पहाड़ी मोड़ से बहेरा- करकटा मोड़ तक कीचड़ युक्त सड़क को जेसीबी एवं ट्रैक्टर के माध्यम से मिट्टी मोरम एवं एक टुकड़ा डालकर फाइनल किया गया। वहीं दूसरी ओर मझिआंव प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम करकटा के हरिजन टोला का सड़क जो कभी बनवाया नहीं गया और बरसात के मौसम में वह सड़क काफी जर्जर और लगभग 2 फीट तक कीचड़ हो जाने के कारण वहां के ग्रामीण नरकिए स्थिति में रहने को मजबूर थे।
वहीं सड़क पर भारी कीचड़ होने से पिछले वर्ष वहां के ग्रामीणों ने उक्त सड़क पर धान की रोपनी कर विरोध जताया था। वहीं विश्रामपुर विधायक माननीय नरेश प्रसाद सिंह के द्वारा मिशन जन कल्याण के तहत अपने निजी खर्च से मंगलवार को सुरेंद्र उपाध्याय के घर से लेकर लगन राम के घर तक मरम्मती कार्य शुरू किया गया है। उक्त सड़क में इंट के टुकड़े एवं मोरम डालकर मरम्मती कार्य किया जा रहा है। जिसको अगले दिन पूरा कर लिया जाएगा। वहीं इस कार्य को देखकर वहां के लोगों में खुशी व्याप्त है। लोगों ने सराहना करते हुए कहा कि दशकों से जर्जर सड़क को माननीय विधायक नरेश सिंह के द्वारा ठीक करवाया जा रहा है। यह पुनीत कार्य है।
इधर इस संबंध में विधायक नरेश प्रसाद सिंह ने कहा कि विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र में जहां भी जर्जर सड़क है उसे निजी खर्च से मिशन जन कल्याण के तहत मरम्मती कार्य करवाया जा रहा है। और जिस गांव में मुख्य ग्रामीण सड़क खराब है उसे ठीक करवाया जाएगा। वहीं धीरे-धीरे सभी सड़कों को सरकारी फंड आने पर बनवाया जाएगा। उन्होंने ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में सड़क, पेयजल किसानों के खेतों तक सिंचाई की व्यवस्था एवं अन्य विकास कार्यों को पूरा करना मेरा पहला लक्ष्य है।