27 Aug 2025, Wed

बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ- 2025 को लेकर जागरूकता रथ रवाना

शेयर करें

अनुप सिंह

गढ़वा उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी दिनेश कुमार यादव ने आज समाहरणालय परिसर से बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ-2025 के प्रचार-प्रसार हेतु जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रथ जिले के सभी प्रखंडों में भ्रमण कर किसानों को योजना का लाभ लेने हेतु जागरूक करेगा तथा समय पर बीमा कराने की अपील करेगा।


इस योजना के अंतर्गत ऋणी एवं गैर ऋणी दोनों श्रेणी के किसानों के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2025 निर्धारित की गई है। जिले में कुल 1,12,998 कृषकों का लक्ष्य रखा गया है। जिसमें से अब तक 15,535 किसानों ने बीमा कराया है।

गैर ऋणी किसान : कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) के माध्यम से नामांकन करेंगे।

ऋणी किसान : जिस बैंक से उन्होंने ऋण लिया है, वहीं से नामांकन कराएंगे।

जिला सहकारिता पदाधिकारी ने बताया कि किसानों को बीमा कराने हेतु केवल ₹1 टोकन मनी का भुगतान करना होगा। इस योजना का संचालन HDFC ERGO बीमा कम्पनी द्वारा किया जा रहा है।


योजना से संबंधित जानकारी के लिए किसान जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, प्रखंड कार्यालय अथवा कृषि रक्षक टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर 14447 पर भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

नामांकन के लिए आवश्यक दस्तावेज

आधार कार्ड (पंजीयन केंद्र पर दिखाने हेतु), बैंक पासबुक की छायाप्रति, भूमि स्वामित्व संबंधी प्रपत्र एवं वंशावली, बटाई प्रमाण पत्र (यदि बटाईदार कृषक हों – नोटराइज्ड), फसल बुवाई प्रमाण पत्र (स्वसत्यापित) तथा मोबाइल नंबर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *