बरडीहा प्रखंड के ग्राम पंचायत आदर में भारतीय स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का ग्राहक सेवा केंद्र का शुभारंभ हुआ।जिसका उद्घाटन कांडी प्रखंड अंतर्गत लामारी कला के शाखा प्रबंधक प्रणय मिंज के द्वारा फीता काटकर किया गया। इस दौरान मुख्य रूप पे पॉइंट कंपनी के बी सी मुकेश सोनी भी मौजूद थे। इस दौरान शाखा प्रबंधक प्रणय मिंज ने लोगों के बीच सुझाव दिया कि यहां से गांव के लोगों को सुविधा होगी, मुख्य ब्रांच तक नहीं जाना पड़ेगा। इसलिए यहां पर ग्राहक सेवा केंद्र खोला जा रहा है। आप सभी उपभोक्ता गांव में ही स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का लाभ उठा सकेंगे।
वहीं बी सी मुकेश सोनी ने कहा कि ग्राहक को अगर किसी प्रकार की असुविधा महसूस हो तो वो हमें और शाखा प्रबंधक सर को सूचित करें। साथ ही उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में सीएसपी खुल जाने से लोगों को काफी सहूलियत मिल रहा है। जिसका फायदा आप सब भी लें। मौके पर सीएसपी संचालक तबरेज आलम ,साजिद अंसारी,रेयाज अहमद,सुहैल आलम,भरथ ठाकुर,अनुज ठाकुर,वासिम अंसारी,ओली मोहम्मद सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।