27 Aug 2025, Wed

आर.के.पब्लिक स्कूल में पुरस्कार वितरण समारोह का किया गया आयोजन,बीडीओ ने बच्चों को किया सम्मानित

शेयर करें

अनुप सिंह

मझिआंव:- आर.के.पब्लिक स्कूल उचरी में आज एक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें पिछले सप्ताह आयोजित अंतर-सदनीय कराटे प्रतियोगिता के विजेताओं को मुख्य अतिथि प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीमती कनक के द्वारा पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार वितरण समारोह शुक्रवार को विद्यालय की विशेष सुबह की सभा में आयोजित किया गया। जानकारी देते हुए प्रिंसिपल के आर झा अंतर-सदनीय कराटे प्रतियोगिता के 8 विजेताओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए। यहां यह उल्लेखनीय है कि इन पुरस्कृत विधार्थी में अनुराज पांडेय -4 ‘ए’और अदिति पांडेय -5 ‘बी’ झारखंड राज्य स्तर की कराटे प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक विजेता हैं।

प्रतियोगिता विद्यालय के चार सदनों – गंगा, यमुना ,कावेरी और ब्रह्मपुत्र के बीच आयोजित की गई थी।

वहीं छात्रों और शिक्षकों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्रीमती कनक ने विद्यालय के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि विद्यालय गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, नैतिक मूल्यों और उच्च अनुशासन के साथ-साथ ऐसे आयोजनों और पुरस्कार वितरण के माध्यम से छात्रों को प्रेरित करने का सराहनीय कार्य कर रहा है। उन्होंने सभी विजेताओं को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

विद्यालय के प्राचार्य श्री के.आर. झा ने अपने व्यस्त कार्यक्रम से समय निकालकर समारोह में आने के लिए मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त किया। उन्होंने छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए शांत, स्वच्छ और हरे-भरे वातावरण में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, अत्याधुनिक सुविधाएं और 21वीं सदी के कौशल प्रदान करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने यह भी बताया कि विद्यालय केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सी.बी.एस.ई.) के दिशानिर्देशों के अनुसार विभिन्न प्रतियोगिताओं और गतिविधियों का आयोजन करता है, जिसमें छात्रों की सक्रिय भागीदारी और अभिभावकों के सहयोग की अपेक्षा की जाती है।


अंत में के आर झा ने बताया कि प्रसिद्ध शिक्षाविद् और विद्यालय के निदेशक, श्री अलख नाथ पांडे ने प्रतियोगिता के आयोजन की पहल की सराहना की। उन्होंने इस प्रयास के लिए अपनी खुशी व्यक्त की और ऐसे मूल्यवान आयोजनों की निरंतर सफलता के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *