27 Aug 2025, Wed

एसडीएम ने मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के साथ की विशेष बैठक

शेयर करें

अनुप सिंह

गढवा सदर एसडीएम सह निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी 80 गढ़वा विधानसभा संजय कुमार की अध्यक्षता में गढ़वा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक सम्पन्न हुई।

बैठक में मतदाता सूची के सतत पुनरीक्षण कार्यक्रम, नए मतदान केंद्रों के निर्माण, बीएलए (बूथ लेवल एजेंट) की नियुक्ति तथा सघन पुनरीक्षण की पूर्व तैयारियों से संबंधित महत्वपूर्ण विषयों पर गहन विमर्श हुआ।

एसडीएम ने निर्वाचक नामावली को शुद्ध, पारदर्शी और त्रुटिरहित बनाने हेतु राजनीतिक दलों से आवश्यक सहयोग की अपेक्षा की। सभी दलों के प्रतिनिधियों को जानकारी दी गई कि जिन मतदान केंद्रों में 1200 से अधिक मतदाता थे, उनसे कुछ मतदाता हटाकर नये बूथ बनाए जाने की योजना है। पूर्व में गढ़वा विधानसभा क्षेत्र में 455 मतदान केंद्र थे, अब नए 33 मतदान केंद्रों के अनुमोदन होने के बाद 488 मतदान केंद्र हो जाएंगे।


बैठक के दौरान प्रस्तावित विशेष सघन पुनरीक्षण कार्यक्रम (एस.आई.आर.) को लेकर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को संक्षेप में बताया गया तथा उनकी शंकाओं का समाधान किया गया। बैठक में उन्होंने राजनीतिक दलों से आग्रह किया कि वे समय पर अपने-अपने स्तर से बीएलए की नियुक्ति सुनिश्चित कर पुनरीक्षण कार्यक्रम में सक्रिय सहयोग प्रदान करेंगे। बैठक में उपस्थित प्रतिनिधियों को निर्वाचन आयोग की ओर से जारी दिशा-निर्देशों एवं आवश्यक जानकारीपरक सूचनाओं से भी अवगत कराया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *