कांडी-प्रखण्ड के ग्राम पंचायत खुटहेरिया के उप मुखिया अतीस कुमार सिंह ने डीसी को एक आवेदन पत्र देकर प्रखण्ड में व्याप्त यूरिया खाद की समस्या को दूर करने व पैक्स संचालकों के ऊपर लापरवाही का आरोप लगाया है।उन्होंने कहा कि प्रखण्ड में लैम्प्स व पैक्स संचालकों के द्वारा खाद की विक्री नही की जा रही है।वे केवल पैक्स संचालक व पैक्स अध्यक्ष पदनाम लेकर बैठे हुए हैं किन्तु किसी भी प्रकार की सरकारी गतिविधि संचालित नही कर रहे हैं।जिस उद्देश्य की पूर्ति हेतु सरकारी समितियां का गठन हुआ है वह पूरा नही हो रहा है।किसानों के पहुंच से खाद दूर होता जा रहा है।खाद की अनुपलब्धता के कारण किसानों के उत्पादन क्षमता पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है ।इस स्थिति में उन्होंने उपायुक्त से मांग किया है कि इस मामले की त्वरित जांच की जाए।दोषी पैक्स संचालकों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए।ग्रामीण क्षेत्रो में खाद वितरण की सुगम व्यवस्था एवं पारदर्शिता सुनिश्चित की जाए।किसानों को उचित दर और समय पर खाद उपलब्ध कराने हेतु प्रभावी कदम उठाए जाएं।