कांडी-प्रखण्ड क्षेत्र में पिछले 26 घण्टा से हो रही लगातार वारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है लोग घरों के अंदर बन्द होकर रह गए हैं।लगातार वारिश से नदी ,आहर ,तालाब व खेत दुबे हुए हैं।धान का फसल भी पानी में डूब गया है।सतबहिनी झरना तीर्थ में पंडी नदी उफान पर है।
मंदिर तक जाने वाला सेतु मार्ग बाढ़ के पानी में डूबने के कगार पर है।मुख्य भगवती मंदिर में पानी भर गया है।जिस कारण पूजा अर्चना बाधित हो गया है।लेकिन समाचार लिखे जाने तक सोन व कोयल नदी का जलस्तर में बढ़ोतरी नही देखा जा रहा है।
लगातार बारिश से प्रावि हरिजन टोला व उप स्वास्थ्य केंद्र अधौरा पानी से घिर चुका है।स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को स्कूल आने जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।लगातार बारिश से मवेशियों को काफी दिक्कत हो रहा है। पशुपालक खेत से चारा काट कर नही ले पा रहे हैं जिस कारण मवेशी के सामने खाने की समस्या देखी जा रही है।