गढ़वा जिला उपायुक्त दिनेश कुमार यादव द्वारा शनिवार को बरडीहा प्रखंड सह अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने प्रखंड एवं अंचल कार्यालय की उपस्थिति पंजी मंगवाई और कर्मचारियों के उपस्थिति का मिलान किया। इस अवसर पर उपायुक्त ने प्रभारी प्रखंड सह अंचल पदाधिकारी राकेश सहाय सहित सभी कर्मियों को निर्देश देते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों से अपना काम कराने के लिए आने वाले लोगों का तत्काल काम करें। और जनहित के कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर ससमय पूरा करने का निर्देश दिया।इस दौरान उपायुक्त द्वारा प्रखंड एवं अंचल कार्यालय के कई अभिलेखों का भी निरीक्षण किया गया। मौके पर बीडीओ सह सीओ प्रभारी राकेश सहाय के अलावे प्रधान सहायक नरेंद्र कुमार, नाजिर सुरेश चरगट, अंचल निरीक्षक बंशी पाठक,अंचल नाजिर कोमल कुमार रवि, राजस्व कर्मचारी आलोक दास, आपरेटर श्यामकांत विश्वकर्मा, गौतम विश्वकर्मा,अमरेंद्र तिवारी, संतोष चंद्रवंशी सहित सभी प्रखंड सह अंचल कार्यालय के कर्मी उपस्थित थे।