27 Aug 2025, Wed

लमारी में प्रधानमंत्री आवास योजना एवं अबुआ आवास योजना के लाभुकों के साथ किया गया जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन

शेयर करें

अनुप सिंह

कांडी:- प्रखंड क्षेत्र के लमारी कला पंचायत सचिवालय के सभागार में शनिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना एवं अबुआ आवास योजना के लाभुकों के साथ जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गढ़वा उपायुक्त दिनेश यादव थे। उपायुक्त ने उपस्थित आवास योजना के सभी लाभुकों से उनकी समस्या तथा शिकायतों के बारे में बारी बारी से जानकारी लिया, और संवाद सुना। कार्यक्रम को शुभारंभ करते हुए उन्होंने कहा कि कांडी प्रखंड में आकर उन्हें बड़ी खुशी हुई। वहीं उपस्थित ग्रामीणों द्वारा नए आवास की स्वीकृति के लिए कई लोगों ने आवाज उठाया।

इस पर उपायुक्त ने उन्हें आश्वासन देते हुए कहा कि एक साथ सभी को आवास मिलना संभव नहीं है,लक्ष्य के अनुसार आवास योजना का लाभ दिया जाएगा। इसलिए अपनी बारी का इंतजार करना होगा। कार्यक्रम में उपस्थित अबुआ आवास की लाभुक महिला सविता देवी से उपायुक्त ने आवास बनाने में परेशानियों के बारे में पूछा, तथा उन्हें मइंया सम्मान योजना का लाभ मिल रहा है या नहीं इस संबंध में भी पूरी जानकारी प्राप्त की। कार्यक्रम में प्रखंड क्षेत्र में यूरिया खाद की किल्लत को लेकर कई लोगों ने आवाज उठाया। यूरिया खाद के कालाबाजारी की भी समस्या रखी गई। जिसमें खाद विक्रेताओं के द्वारा ऊंचे दामों पर यूरिया खाद की बिक्री की चर्चा की गई।

इस संबंध में उपायुक्त ने उपस्थित सभी लोगों को बताया कि यूरिया खाद बिक्री के लिए 266 रुपए निर्धारित किया गया है। इससे ज्यादा कोई किसान यूरिया खाद के लिए पैसे का वाहन न करें। यदि कोई दुकानदार अधिक मूल्य पर उर्वरक खाद की अधिक मूल्य लेकर बेचता है तो वैसे व्यक्ति को चिन्हित कर उनके लाइसेंस रद्द कर दी जाएगा। कार्यक्रम में उपस्थित विधायक प्रतिनिधि आतिश कुमार सिंह ने शिकायत किया कि पैक्स के संचालक अपनी जिम्मेदारी सही ढंग से नहीं कर रहे हैं। उसके साथ-साथ राशन कार्डधारियों के राशन कार्ड में अन्य सदस्यों का नाम नहीं जुड़ने का शिकायत किया। कार्यक्रम में कहा कि 6 साल पहले अपने बच्चों के राशन कार्ड में नाम जुड़वाने के लिए आवेदन किया था, लेकिन अभी तक राशन कार्ड में नाम नहीं जुड़ पाया है। इस पर उपायुक्त ने कहा कि इस समस्या का निवारण जल्द ही किया जाएगा, तथा उन्होंने कहा कि इस सत्र में जिला स्तर से 25 हजार अयोग्य राशन कार्ड धारकों का नाम काट दिया गया है, और 11 लाख से ज्यादा ऐसे राशन कार्ड धारी हैं जो अयोग्य हैं उसके बावजूद भी राशन कार्ड का फायदा ले रहे हैं। जिन्हें चिन्हित कर उनके नाम काटि जाएगा।

वहीं उपायुक्त ने सभी प्रज्ञा केंद्र के संचालकों को समय से प्रज्ञा केंद्र संचालन करने का निर्देश दिया। कहा कि सभी प्रज्ञा केंद्र संचालक निर्धारित दर पर ही शुल्क लें,उससे अधिक ना लें। कार्यक्रम में जिला परिषद उत्तरी प्रतिनिधि दिनेश कुमार ने कांडी प्रखंड स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय कांडी जो 1

वर्ग से 8 तक संचालित है उसमें शौचालय नहीं होने की शिकायत किया तथा प्रखंड के बेरोजगारी और मजदूरों की पलायन की बात कही। इस पर उपायुक्त ने कहा कि बेरोजगारों के लिए आने वाले दिनों में धरातल पर कई योजना प्रारंभ किया जाएगा। जिससे बेरोजगारी कुछ दूर हो सके। वहीं कार्यक्रम में लमारी कला पंचायत को आदर्श पंचायत घोषित किया गया।

कार्यक्रम से पूर्व पंचायत मुखिया शशि कुमारी, जिला परिषद सदस्य मंजू देवी,नेहा कुमारी, प्रखण्ड प्रमुख नारायण यादव, उपायुक्त को बुके एवं सॉल देकर सम्मानित किया। उसके पश्चात उपायुक्त प्रखंड कार्यालय कांडी का भी निरीक्षण किया,तथा बीडीओ राकेश सहाय को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। कार्यक्रम में कृषि पदाधिकारी शाहिद अंसारी, प्रखंड समन्वयक उमंग पांडे, सी आई संदीप कुमार गुप्ता,बीपीओ सोनू कुमार, नाजीर अजीत कुमार, अनूप कुमार सभी राजस्व कर्मचारी तथा प्रखंड के कर्मचारी तथा सभी पंचायत के मुखिया उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *