कांडी- प्रखण्ड के सभी 16 पंचायतों में 50 आवास लाभुकों का गृह प्रवेश सम्पन्न हुआ।डीसी दिनेश कुमार यादव ने लमारी कला पंचायत में आवास का गृह प्रवेश कर इसका शुभारंभ किए।साथ हीं सम्बंधित पंचायत के मुखिया ने अपने अपने पंचायत में आवास का गृह प्रवेश किए। पीएम आवास योजना में उर्मिला देवी,श्याम बिहारी राम अबुआ आवास में विमला देवी,संजू देवी,किरण देवी सभी ग्राम कांडी के आवास का गृह प्रवेश सम्पन्न हुआ।उक्त सभी आवास 2024 -25 का है।मौके पर मुखिया प्रतिनिधि रिंकू सिंह ,पंचायत सचिव शाहिद अंसारी,उप मुखिया दिलीप राम,पंचायत सहायक नितेश कुमार एवं लाभुक उपस्थित थे।