कांडी बीडीओ सह एमओ राकेश सहाय ने प्रखण्ड के सभी जविप्र के दुकानदारों को एक पत्र जारी करते हुए कहा है कि आखिर अभी तक आपने ई केवाईसी से वंचित लाभुकों की सूची कार्यालय को उपलब्ध नही कराया इसे आदेश का अवहेलना माना जाएगा। बीडीओ ने कहा कि आपको बार-बार कहे जाने के बाद भी अभी तक डिटेल्स नहीं दिया है की किस लाभुक का ई केवाईसी क्यों नहीं कराया जा रहा है ।आज सिर्फ दो डीलर ने ऐसा सूची को जमा किया गया है। अंतिम सूचना देते हुए कहा है कि यदि बुधवार शाम तक सभी डीलरों ने ई केवाईसी के छूटे हुए लाभूको का डीटेल्स कारण नहीं बताया तो इसे पदाधिकारी के आदेश का मजाक उड़ाना माना जाएगा।इस पर सीधी कार्रवाई किया जाएगा। इसे कोई डीलर हल्के से नहीं लेंगे यह आपके लिए अंतिम चेतावनी है।