कांडी-पुलिस ने बीडीओ राकेश सहाय के आवेदन पर यूरिया खाद की कालाबाजारी को लेकर एफआईआर दर्ज किया है।थाना प्रभारी असफाक आलम ने बताया कि उक्त मामले में थाना कांड संख्या 93 /25 के तहत खाद विक्रेता संजय कुमार प्रसाद के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है।पुलिस जांच कर उचित कार्रवाई करेगी।मालूम हो कि रविवार को प्रखण्ड के दौरे पर आए एसडीएम संजय कुमार ने कांडी बाजार में एक खाद विक्रेता आयुष खाद बीज भंडार का औचक जांच कर लगभग 250 बैग कालाबाजारी के लिए रखे गए यूरिया खाद को जब्त किया था और बीडीओ को उक्त दुकानदार के ऊपर एफआईआर दर्ज कराने का आदेश दिया गया था।
प्रखण्ड क्षेत्र में यूरिया खाद की किल्लत को लेकर किसान परेशान हैं किसानों को खाद नही मिल रहा है ।अगर कहीं खाद मिल भी रहा है तो सरकारी रेट 266 के स्थान पर 1000 रुपया देने के बाद मिल रहा है।केश के अनुसंधानकर्ता एसआई रामाशंकर मिश्रा ने मंगलवार को सील बन्द खाद दुकान का निरीक्षण किया व दुकानदार से पूछताछ किया।