नवयुवक संघ के अध्यक्ष बने संदीप, सचिव अनुज दुर्गा पूजा को माध्य नजर रखते हुए एक बैठक बुलाई गई इस बैठक का अध्यक्षता राहुल कुमार वर्मा ने की। पूजा को लेकर सर्व समिति से राजू कांस्कार के अवास पर नवयुवक संघ का पुनर्गठन किया गया। दुर्गा पूजा के आयोजन को लेकर पुरानी समिति की भंग कर कमेटी का पुर्नगठन कि गई। रमना निवासी संदीप कुमार चंद्रवंशी को पूजा समिति का अध्यक्ष बनाया वहीं अनुज कुमार चंद्रवंशी को सचिव , राजु कांस्कार कोषाध्यक्ष, अरुण प्रसाद गुप्ता उपाध्यक्ष, राहुल कुमार को सह सचिव बनाया गया। धनंजय प्रसाद गुप्ता, अभिषेक रानू , राहुल वर्मा, दीपक कुमार उर्फ भीम पूजा प्रभारी के अलावा सूरज वर्मा, अनुराग वर्मा सत्यम गुप्ता को संरक्षक बनाया गया।