26 Aug 2025, Tue

नये थाना प्रभारी एवं पुलिस निरीक्षक से मिले विधायक प्रतिनिधि

शेयर करें

अनुप सिंह

मझिआंव: अंचल एवं थाना में पदस्थापित नये थाना प्रभारी ओमप्रकाश टोप्पो एवं पुलिस निरीक्षक बृज कुमार से बिश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधियों ने मंगलवार को शिष्टाचार भेंट कर यहाँ की मूलभूत समस्याओं से अवगत कराया। इस अवसर पर विधायक के मत्स्य पालन विभाग के गढ़वा जिला प्रतिनिधि बसन्त चौधरी, मझिआंव प्रखंड प्रतिनिधि बिरेन्द्र कुमार सोनी एवं मझिआंव नगर पंचायत प्रतिनिधि इमरान खान आदि प्रतिनिधियों ने बाजार क्षेत्र में अतिक्रमण एवं सड़क की संकीर्णता के कारण प्रति दिन दर्जनों बार हो रहे सड़क जाम एवं दुर्घटनाओं की ओर थाना प्रभारी एवं पुलिस निरीक्षक का ध्यानाकृष्ट कराया।

साथ ही इस जाम से निजात के लिए सार्थक प्रयास करने का आग्रह किया गया। और दिन एवं रात्रि में बाजार क्षेत्र में पुलिस बल की तैनाती की भी मांग की गई। साथ क्षेत्र के अन्य समस्याओं को रखा। इस दौरान विधायक प्रतिनिधियों ने पुलिस को हर संभव सहायता करने का आस्वासन दिया। इस अवसर पर पुलिस निरीक्षक एवं थाना प्रभारी ने मझिआंव को अपराध मुक्त स्वच्छ प्रशासन देने का आस्वासन दिया।

साथ ही मझिआंव वासियों से पुलिस को सहयोग करने की अपील की गई। मौके पर विधायक प्रतिनिधियों के अलावे समाजसेवी अकरम खान उर्फ नन्हे खान एवं हाशिम अंसारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *