गढ़वा- केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. अन्नपूर्णा देवी से पलामू के डीआईजी नौशाद आलम ने शिष्टाचार मुलाकात की। इस अवसर पर डीआईजी ने महिला एवं बाल विकास से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर मंत्री से विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि पुलिस प्रशासन महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा व सम्मान को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है। इसी संदर्भ में उन्होंने मंत्री से मार्गदर्शन प्राप्त किया तथा महिला सशक्तिकरण और बाल संरक्षण के लिए मिलकर ठोस कदम उठाने पर विचार किया। इस दौरान भाजपा के कद्दावर नेता रामाशीष यादव भी मौजूद थे।