गढ़वा: सदर एसडीएम संजय कुमार के नियमित साप्ताहिक संवाद कार्यक्रम “कॉफ़ी विद एसडीएम” में इस सप्ताह स्थानीय एम्बुलेंस चालकों को आमंत्रित किया जा रहा है।
एसडीएम संजय कुमार ने बताया कि इस सप्ताह के संवाद का उद्देश्य आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं में कार्यरत एम्बुलेंस चालकों की जमीनी चुनौतियों और अनुभवों को समझना है, साथ ही प्रशासन की अपेक्षाओं से उन्हें अवगत कराना है। न केवल उनकी समस्याओं को सुना जाएगा बल्कि एंबुलेंस परिचालन जैसी आकस्मिक एवं इमरजेंसी सेवाएं चुस्त दुरुस्त रखने के लिए आवश्यक निर्देश भी दिए जाएंगे। संजय कुमार ने कहा कि एम्बुलेंस चालक न केवल गंभीर परिस्थितियों में मरीजों को समय पर अस्पताल पहुँचाकर जीवन रक्षक की भूमिका निभाते हैं, बल्कि वे सड़क सुरक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था के बीच सबसे अहम कड़ी भी हैं। हालांकि कई बार इस सेवा से जुड़े मुद्दों को लेकर जन शिकायतें भी मिलती रहती हैं।
प्रस्तावित संवाद के दौरान एम्बुलेंस चालक स्वास्थ्य विभाग व संबंधित एजेंसी के साथ समन्वय से जुड़े मुद्दे भी रख सकेंगे, जिनसे जिला प्रशासन/ अनुमंडल प्रशासन को भी एंबुलेंस परिचालन से जुड़ी व्यवहारिक समस्याओं, ट्रैफ़िक और अस्पताल पहुँच से जुड़ी परेशानियों, 108 काल सेंटर परिचालन आदि की जानकारी मिलेगी। उन्होंने बताया कि उक्त कार्यक्रम में 108 सेवा के अलावा निजी एंबुलेंस चालक भी सम्मिलित हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में सहभागिता सदैव ऐच्छिक होती है, इसलिए जो एंबुलेंस चालक स्वैच्छिक रूप से कार्यक्रम में आना चाहते हों वे आगामी बुधवार 27 अगस्त को पूर्वाह्न 11:00 बजे सदर अनुमंडल कार्यालय जरूर आयें।
एसडीएम ने कहा कि एम्बुलेंस चालक वास्तव में आपातकालीन सेवाओं के अनसुने नायक हैं। उनके अनुभव और सुझाव हमें बेहतर आपदा प्रबंधन और त्वरित स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराने में मदद करेंगे।