मझिआंव: जिला पुलिस अधीक्षक के द्वारा कई पुलिस निरीक्षक एवं थाना प्रभारी को स्थानांतरण किया गया है। जिसमें मझिआंव अंचल में बृज कुमार को पदस्थापन किया गया है। वहीं थाना के नये थाना प्रभारी के पद पर ओमप्रकाश टोपो ने योगदान दिया। उन्होंने निवर्तमान पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी सुनील कुमार तिवारी से प्रभार लिया। इस अवसर पर पुलिस निरीक्षक ने नये थाना प्रभारी को शुभकामनाएं दी, और नये थाना प्रभारी श्री टोप्पो ने पुलिस निरीक्षक श्री तिवारी को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया।
कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था को हर हाल में दुरुस्त रखना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने समाज में अशांति फैलाने वाले असामाजिक तत्वों को कड़ी चेतावनी दी और कहा कि किसी भी सूरत में ऐसे लोगों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
थाना प्रभारी ने अपराध नियंत्रण, विधि व्यवस्था और शांति बनाए रखने के लिए संयुक्त रणनीति अपनाने की बात कही। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस और आम जनता के बीच समन्वय स्थापित कर अपराध पर नकेल कसना ही उनका मुख्य उद्देश्य होगा।उन्होंने लोगों से अपील की कि वे पुलिस प्रशासन के साथ सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत दें। इससे न केवल अपराधों पर अंकुश लगेगा, बल्कि समाज में आपसी भाईचारा और शांति भी बनी रहेगी। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील कर कहा है कि थाना से संबंधित फरियाद को लेकर किसी भी समय बेधड़क स्वयं मुझसे मुलाकात कर शिकायत दर्ज कराए।और शिकायत के आलोक में जांचोंपरांत दोषियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
वहीं बताते चलें कि जिला के सुभाष कुमार पासवान पुलिस निरीक्षक रंका को पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी भंडारिया, अभिजीत गौतम पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी भंडारिया से पुलिस निरीक्षक रंका, पुलिस निरीक्षक जितेंद्र कुमार आजाद को गढ़वा अंचल से नगर ऊंटरी अंचल , पुलिस निरीक्षक रतन कुमार सिंह को नगर ऊंटरी आंचल से पुलिस केंद्र गढ़वा में पदस्थापन किया गया।