गढ़वा:- विश्रामपुर-मझिआंव विधानसभा क्षेत्र के क्षेत्रीय आरजेडी विधायक नरेश प्रसाद सिंह ने विधानसभा सत्र में क्षेत्र के सभी सातों प्रखंड विश्रामपुर, पांडू, ऊंटारी रोड, नावा बाजार, मझिआंव, बरडीहा और कांडी में आईटीआई कॉलेज खोले जाने की मांग रखी है।
उन्होंने शुन्यकाल में पत्र के माध्यम से प्रभारी सचिव झारखंड विधानसभा को देखकर मांग किया है। श्री सिंह ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में ऐसा होने से क्षेत्र के होनहार छात्र-छात्राएं तकनीकी शिक्षा से वंचित नहीं रहेंगे, और इसके साथ बेहतर अवसर की तलाश में बाहर जाने को मजबूर भी नहीं होंगे। कहा है कि इन सातों प्रखंडों में आईटीआई कॉलेज की स्थापना से गांव के बच्चों को अपने ही क्षेत्र में तकनीकी शिक्षा प्राप्त करने का एक अच्छा अवसर मिलेगा। इससे युवाओं को आत्मनिर्भर बनाते हुए रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध कराए जा सकेंगे।