मझिआंव:- एसडीएम संजय कुमार पांडेय एवं राधाकृष्ण मंदिर के बालपुजारी श्री श्री 1008 श्री बाबा केशवनारायण दास द्वारा संयुक्त रूप से मझिआंव नगर पंचायत के बकोइया गांव में में.राजलक्ष्मी फ्यूल का उदघाटन किया।
इस अवसर पर राजलक्ष्मी फ्यूल के प्रोपराइटर मारुतिनंदन सोनी द्वारा एसडीएम श्री पांडेय, मंदिर के महंत एवं जिला परिषद उपाध्यक्ष सत्यनारायण यादव सहित अन्य अतिथियों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस दौरान एसडीएम श्री पांडे ने कहा कि मझिआंव- गढ़वा मेन रोड स्थित बकोइया एवं आमर गांव के सिवान पर मेसर्स राजलक्ष्मी पेट्रोल पंप खुल जाने से वाहन चालको को काफी सहूलियत हो गई है। मौके पर भगवानदत्त तिवारी,सत्येन्द्र पांडेय,बबलू पाठक,अनवार अहमद खान, अनिल कमलापुरी, रामप्रसाद साव,शंकर सोंनी, बलराम मेहता सहित अन्य कई लोग उपस्थित थे।