मझिआंव:- नवपदस्थापित थाना प्रभारी ओमप्रकाश टोप्पो ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर शहर में आए दिन होने वाले सड़क जाम की स्थिति पर गहरी चिंता व्यक्त की है। इस समस्या की समाधान को लेकर उन्होंने शहर के तमाम छोटे-बड़े दुकानदारों को सहयोग करने के अपील की है।जारी प्रेस विज्ञप्ति में उन्होंने कहा है शहर के तमाम दुकानदार सड़क के दोनों ओर बने नाली के अंदर ही अपनी दुकान लगायें। जिससे वाहनों के आवागमन में परेशानी न हो।साथ ही ध्यान रखे कि अपनी दुकान के सामने अनावश्यक रूप से बेतरतीब तरीके से वाहनों को खड़ा न होने दें। सड़क पर बेतरतिब तरीके से लगे वाहनों के कारण जाम की समस्या उत्पन्न होती है।
श्री टोप्पो ने कहा कि निर्देश के बावजूद भी पालन नहीं करने वाले दुकानदारों को चिन्हित कर विधिसम्मत कानूनी करवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अवैध कारोबार बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अगर वैसा कोई भी अवैध कारोबार हो रहा है उसे ग्रामीण सूचना दें,उनका नाम गोपनीय रखा जायेगा।