कांडी – प्रखंड सभागार में शुक्रवार को एक बैठक का आयोजन किया गया। पंचायत उन्नति सूचकांक 2.0 का प्रखंड स्तरीय कार्यशाला का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचल पदाधिकारी राकेश सहाय प्रखंड प्रमुख नारायण यादव , जिला परिषद सदस्य नेहा कुमारी, जिला परिषद प्रतिनिधि दिनेश कुमार के द्वारा संयुक्त रूप दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया किया।
इस महती बैठक का मुख्य उद्देश्य पंचायतों में हो रहे विकास कार्यों से पंचायत का बेहतर विकास कैसे हो इन सारी बिंदुओं पर चर्चा किया गया। इस पर चर्चा करते हुए कांडी पंचायत मुखिया विजय राम ने कहा कि पिछले दो वर्षों से सरकार के द्वारा कोई भी राशि पंचायत को उपलब्ध नही कराया जा रहा है। पंचायत में कोई भी मद नही होने के कारण पंचायत का विकास रुक गया है। जनप्रतिनिधियों ने कहा कि मद की अनुपलब्धता के कारण अपने अपने पंचायत का विकास कार्य नहीं कर पा रहे हैं।
सभी ने सरकार से अपील करते हुए कहा कि पंचायत के विकास अवरुद्ध न हो इसके लिए मद मिलना चाहिए।
बैठक में प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी शाहिद अंसारी,मनरेगा बीपीओ सोनू कुमार,सीआई संदीप कुमार गुप्ता, मुखिया ललित बैठा ,मुखिया प्रतिनिधि रिंकू सिंह, मनोज राम,बीडीसी अभिनंदन शर्मा,अनूप कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे।